
पटना/हाजीपुर। बिहारवासियों को जल्द ही वाटर मेट्रो (Water Metro) की सौगात मिलने वाली है। कोच्चि वाटर मेट्रो की तर्ज पर हाजीपुर–सोनपुर से पटना के बीच जलमार्ग परिवहन सेवा शुरू करने की तैयारी तेज हो गई है।
नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस परियोजना के लिए संबंधित अधिकारियों से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसमें घाटों की संख्या, नावों का परिचालन, यात्रियों की अनुमानित संख्या और संपर्क मार्ग की स्थिति की जानकारी शामिल होगी।
भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि यह सेवा जल्द शुरू हो सकती है। उन्होंने बताया कि इस जल परिवहन से पटना–हाजीपुर आने-जाने वालों को बड़ी राहत मिलेगी। जाम की समस्या से निजात मिलेगी और यह सेवा सामान्य लोगों के लिए बेहद सस्ती भी होगी।
परियोजना के अंतर्गत चेचर घाट, कोनहारा घाट, पानापुर घाट और काली घाट सोनपुर से वाटर मेट्रो का परिचालन किया जाएगा। माना जा रहा है कि एक से दो माह के अंदर यह सेवा शुरू हो सकती है।
यह पहल भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) और नगर विकास विभाग, बिहार के सहयोग से चलाई जाएगी। इसके शुरू होने से राजधानी क्षेत्र में यातायात दबाव काफी कम हो जाएगा और लोगों को नया अनुभव भी मिलेगा।